
CBSE ने जारी की नई गाइडलाइन, अब बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी होगी APAAR ID


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025-26 सत्र की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बदलाव किया है। अब परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के पास अपार आईडी (APAAR ID) होना अनिवार्य होगा। जिन छात्रों के पास यह डिजिटल पहचान नहीं होगी, वे परीक्षा में बैठने के पात्र नहीं होंगे।



LOC जमा करने की नई गाइडलाइन
हर साल की तरह इस बार भी स्कूलों को अपने छात्रों की जानकारी बोर्ड को भेजनी होगी, जिसे लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) कहा जाता है। इसी आधार पर एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया तय होती है।
-
LOC जमा करने की तिथि: 29 अगस्त से 30 सितंबर 2025
-
विलंब शुल्क के साथ अंतिम मौका: 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025
-
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि फॉर्म और शुल्क दोनों समय पर जमा करना जरूरी है।
केवल वही विद्यार्थी 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो पाएंगे जिनका नाम LOC में दर्ज होगा। इसीलिए स्कूलों को छात्रों के नाम, जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी और अभिभावक का नाम सही-सही दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।


क्यों जरूरी की गई APAAR ID?
सीबीएसई ने इस बार LOC को अपार आईडी (APAAR ID) से लिंक करने का फैसला किया है। यह 12 अंकों की डिजिटल पहचान भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसमें छात्रों की पूरी शैक्षणिक यात्रा दर्ज रहती है।
इसमें मार्कशीट, डिग्री, प्रमाणपत्र, छात्रवृत्ति और पुरस्कार जैसी उपलब्धियां सुरक्षित होती हैं। इसका फायदा यह है कि छात्र कहीं भी पढ़ाई करें, उनकी पूरी शैक्षणिक जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी।

बोर्ड का मानना है कि यह व्यवस्था पहचान को पारदर्शी बनाएगी और परीक्षा या नतीजों से जुड़ी गड़बड़ियों पर रोक लगेगी।
LOC भरते समय किन जानकारियों की जरूरत होगी?
-
छात्र का पूरा नाम
-
माता-पिता/अभिभावक का नाम
-
जन्मतिथि
-
APAAR ID
-
विषय कोड और कॉम्बिनेशन
-
आवेदन की श्रेणी (नया, सुधार या कम्पार्टमेंट)

