BHU में PhD एडमिशन की काउंसिलिंग 2.0 प्रक्रिया शुरू, धरनारत छात्र शिवम सोनकर बोला- जबतक एडमिशन नहीं होता...




वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीएचडी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 2.0 प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हुई अहम बैठक के बाद अधिकारियों ने 9 अप्रैल से काउंसिलिंग पोर्टल खोलने का निर्णय लिया। अभ्यर्थी https://bhuon-line.in/ पर जाकर लॉगिन कर काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

धरना दे रहे छात्र शिवम सोनकर ने जताई संतुष्टि
काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होने के फैसले पर धरने पर बैठे दलित छात्र शिवम सोनकर ने खुशी जताई है, लेकिन उन्होंने अभी आंदोलन समाप्त करने से इनकार किया है। उनका कहना है, "जब तक मेरा एडमिशन नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।"

UGC के निर्देश पर शुरू हुआ दूसरा चरण
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के मुताबिक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह दूसरा चरण शुरू किया गया है। इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्होंने पीएचडी के इंटरव्यू दिए थे और वेटिंग लिस्ट में हैं। संबंधित विभाग इन अभ्यर्थियों को सूचना जारी करेगा।

पोर्टल पर नजर रखें वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी
BHU प्रशासन ने मेरिट लिस्ट में शामिल वेटिंग अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे नियमित रूप से पोर्टल को चेक करते रहें और यूनिवर्सिटी के निर्देशों का पालन करें। इससे उन्हें समय पर जानकारी मिलेगी और 600 खाली सीटों को भरने की प्रक्रिया सुगम हो सकेगी।

