Movie prime

BHU PhD Admission: बीएचयू में अब जुलाई से शुरू होगा पीएचडी के लिए आवेदन, इन्हें मिलेगा मौका

Ad

 
BHU
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

BHU PhD Admission: बीएचयू में अगले सत्र से पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई 2024 में शुरू होगी। जून 2024 के बाद नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश का अवसर दिया जाएगा। इस बार जो भी सीटें खाली रह गई हैं, उन्हें आगामी पीएचडी बुलेटिन में जोड़कर जारी किया जाएगा।

Ad

130 विषयों का रिजल्ट जारी, कुछ विभागों में अब भी देरी

इस बार विश्वविद्यालय ने 16 संकायों के 140 प्रमुख विषयों में से करीब 130 विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं। हालांकि, अब भी लगभग 9 विभागों के रिजल्ट जारी नहीं हो सके हैं।

BNS

इन विभागों के रिजल्ट में हो रही देरी

Ad

अकादमिक स्तर पर 6 विभागों—जनसंचार एवं पत्रकारिता, लिंग्विस्टिक्स और प्राचीन इतिहास सहित अन्य तीन विभागों के परिणाम अब तक घोषित नहीं हो सके हैं। दो विभागों के डेटा में गड़बड़ी होने के कारण देरी हो रही है।

आईएमएस-बीएचयू में भी कुछ विभागों का रिजल्ट लंबित

Ad

आईएमएस-बीएचयू के प्रसूति तंत्र, रचना शरीर और मनोचिकित्सा विभागों ने भी अब तक अपने रिजल्ट घोषित नहीं किए हैं। परीक्षा नियंता कार्यालय ने संबंधित विभागों को कई बार रिमाइंडर भेजे हैं। पत्रकारिता विभाग में विभागाध्यक्ष की अनुपस्थिति के कारण रिजल्ट जारी करने में कठिनाई आ रही है।

Navneeta

31 मार्च तक रिजल्ट जारी करने की डेडलाइन

बीएचयू में कुल 140 से अधिक विषयों में 1612 सीटों पर पीएचडी प्रवेश हो रहा है, जिनमें से 1500 से अधिक सीटों का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। विश्वविद्यालय ने सभी विभागों को 31 मार्च तक हर हाल में रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है।

Ad

Ad