
बीएचयू ने लॉन्च किया नया न्यूज़ वेबपेज: विश्वविद्यालय की पहलों और उपलब्धियों को मिलेगी डिजिटल पहचान




वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने संस्थान में चल रही प्रगतिशील पहलों, नवाचारों और शैक्षणिक-सामुदायिक विकास के बेहतर प्रचार के लिए एक नया और समर्पित समाचार वेबपेज www.news.bhu.ac.in लॉन्च किया है। इस वेबपेज का उद्देश्य विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों, शिक्षकों, शोधार्थियों और अन्य हितधारकों को विश्वविद्यालय की गतिविधियों, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करना है।


इस नए वेबपेज का औपचारिक उद्घाटन कंप्यूटर सेंटर के समन्वयक प्रो. राकेश रमन द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. राजेश कुमार (उप समन्वयक, कंप्यूटर सेंटर), नवीन चौबे (सिस्टम मैनेजर), प्रो. अनुराग दवे (प्रोफेसर-इन-चार्ज, बाह्य सम्प्रेषण) और डॉ. राजेश सिंह (जनसंपर्क अधिकारी) उपस्थित रहे।


प्रो. राकेश रमन ने इस पहल को विश्वविद्यालय की डिजिटल सशक्तिकरण यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया और सुझाव दिया कि इस वेबपेज को "नमस्ते बीएचयू" मोबाइल एप्लिकेशन से भी जोड़ा जाए ताकि इसकी पहुंच और अधिक व्यापक हो सके।
प्रो. अनुराग दवे ने कहा कि बीएचयू जैसे जीवंत परिसर में चल रही गतिविधियों को व्यापक प्रचार-प्रसार मिलना चाहिए और यह नया वेबपेज इसे साकार करने में एक अहम माध्यम बनेगा। उन्होंने इस प्रयास में एसआरके इंटर्न्स की भूमिका की सराहना की।

कंप्यूटर सेंटर के उप समन्वयक प्रो. राजेश कुमार ने भरोसा जताया कि यह प्लेटफार्म विश्वविद्यालय की ब्रांड वैल्यू और छवि निर्माण के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।
सिस्टम मैनेजर नवीन चौबे ने बताया कि हितधारकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में इस पेज में और भी कई नवीन फीचर्स जोड़े जाएंगे।
जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इस पहल में निभाई गई भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार का प्रभावशाली माध्यम बनेगा। सहायक जनसंपर्क अधिकारी चंद्रशेखर ग्वाड़ी ने बताया कि यह वेबपेज विश्वविद्यालय की सभी प्रमुख झलकियों को एक ही स्थान पर लाने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर एसआरके इंटर्न्स (बाह्य सम्प्रेषण) – प्रखर गांधी, रुचि, अंकित, आदित्य सोनकर, आदित्य गोंड, प्रतीक कुमार, सत्यम सौरभ, मिथिलेश कुमार, आकाश जायसवाल तथा अन्य विश्वविद्यालय सदस्य भी मौजूद रहे।

