Movie prime

ASCMM की छात्राएं शैक्षिक संवर्धन कार्यक्रम में सीख रही नए-नए गुर

विभिन्न मुद्दों पर 29 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम 

Ad

 
news ASCMM
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर।  आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय (Acharya Sitaram Chaturvedi Mahila Mahavidyalaya) डोमरी (पड़ाव) रामनगर में बुधवार को शैक्षिक संवर्धन कार्यक्रम (Educational Enrichment Program) का आयोजन किया गया है. कार्यशाला के पहले दिन 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से जल संरक्षण (Water conservation) के महत्व को दर्शाया.  छात्राओं को जल के संरक्षण तथा उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई. 22 मार्च को ही महाविद्यालय की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) के अंतर्गत करौंदी स्थित राजकीय आई.टी.आई. कॉलेज ले जाया गया, जहां स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में गोपाल मिश्र तथा श्रेयशी ने संस्थान में चल रहे विभिन्न प्रकार के स्किल्स कोर्स की जानकारी छात्राओं को दी. कार्यक्रम 29 मार्च तक चलेगा. 

Ad

महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) शिवप्रकाश यादव ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन 24 मार्च 2025 को महाविद्यालय में ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान (Webinar) का आयोजन किया गया. व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. संतोष कुमार ( सेठ पी.सी कॉलेज, हाथरस ) के द्वारा "व्यवसाय पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव" विषय पर वक्तव्य प्रस्तुत किया गया. कार्यशाला के तीसरे दिन 25 मार्च 2025 को महाविद्यालय में बेसिक आफ म्यूजिक थेरेपी विषय पर प्रो. दुर्गेश कुमार उपाध्याय द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया. व्याख्यान में उन्होंने संगीत के माध्यम से चिकित्सा के विषय में छात्राओं को अवगत करवाया. उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि कैसे हम संगीत के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

Ad

कार्यशाला के चौथे दिन 26 मार्च 2025 को महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने कौशल को कला के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. छात्राओं ने महाविद्यालय के दीवार को विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों से पेंटिंग द्वारा सजाया. महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा साप्ताहिक शैक्षिक संवर्धन कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. 

Ad

महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा उनसे कहा कि आज छात्राएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है इसलिए उन्हें हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा ने डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सुनीति गुप्ता, डॉ. प्रतिमा राय, दीपक कुमार गुप्ता, वरुण अग्रवाल, लवकेश तिवारी, डॉ. लक्ष्मी, प्रतिभा गुप्ता,अंजलि विश्वकर्मा, रिचा शुक्ला, वैशाली पाण्डेय, आशीष सिंह आदि सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं को छात्राओं के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Ad

Ad