एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में 2025 बैच का भव्य स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा समारोह
एमपीटी, बीपीटी और डीपीटी नवागंतुक छात्रों के स्वागत में आयोजित हुआ अभ्यारम्भ कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन
वाराणसी। एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में वर्ष 2025 बैच के एमपीटी, बीपीटी और डीपीटी नवागंतुक छात्रों के स्वागत हेतु अभ्यारम्भ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह की संरक्षता में संपन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जिसमें आईएमएस बीएचयू, ऑर्थोपेडिक विभाग के प्रो. एस.एस. पांडे, रेसलिंग फेडरेशन वाराणसी के उपाध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रांत डॉ. पंकज श्रीवास्तव सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।



इस अवसर पर एपेक्स कॉलेज के निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल, निदेशक डॉ. अंकिता पटेल, फिजियो रिहैब विभागाध्यक्ष डॉ. यू.के. सिंह, प्राचार्य प्रो. डॉ. पुनीत जायसवाल तथा समस्त फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा कार्यक्रम
छात्रों द्वारा प्रस्तुत गणेश नृत्य वंदना, स्वागत गीत, सोलो और ग्रुप डांस ने समारोह में उत्साह और उमंग भर दी। नए छात्रों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया, जिससे परिसर में आत्मीय वातावरण बना।

मुख्य अतिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए पिछले बैच के शत-प्रतिशत परिणाम के लिए छात्रों और फैकल्टी को बधाई दी। नए छात्रों को अनुशासन, समर्पण और मेहनत के साथ उज्ज्वल करियर की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया
एडवांस्ड फिजियो रिहैब सुविधाओं की जानकारी

प्राचार्य प्रो. डॉ. पुनीत जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एपेक्स हॉस्पिटल में उपलब्ध न्यूरो, कार्डियक, गायने, कैंसर फिजियोथेरेपी जैसी एडवांस्ड फिजियो रिहैब सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने निकट भविष्य में शुरू होने वाली पेल्विक फ्लोर थेरेपी और हाइपरबैरिक ऑक्सीजन थेरेपी के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया।
चिकित्सा विशेषज्ञों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में एपेक्स की ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट डॉ. सोम्याश्री, ऑनको रिहैब कंसलटेंट डॉ. दिब्येंदु रॉय, रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता, न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह सूरज की मौजूदगी ने छात्रों का मनोबल और उत्साह बढ़ाया।
