

वाराणसी में हुआ टच रगबी स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की वार्षिक बैठक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी पर हुई चर्चा
रोहनिया के उन्नति अकादमी में हुई बैठक, विभिन्न जिलों के सचिव शामिल, 2032 ऑस्ट्रेलिया ओलिंपिक में शामिल होगा टच रगबी, यूपी की तैयारी पर जोर

Aug 25, 2025, 13:57 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। टच रगबी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की वार्षिक बैठक शुक्रवार को उन्नति अकादमी, हरिहरपुर, रोहनिया में संपन्न हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के टच रगबी सचिव, पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।


सभा की अध्यक्षता चेयरमैन राजीव राजभर ने की। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष राम सजीवन, सचिव विनय विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सार्जन प्रसाद, सह सचिव पियूष पाल सहित अन्य सदस्य संजय राय, सकिल अहमद, दीपक पटेल, संजीव यादव, अनमोल सिंह, सादिक सिद्दीकी मौजूद रहे।



बैठक में टच रगबी को आगामी राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश की भागीदारी को मजबूत बनाने और खेल को नए आयाम देने पर विस्तृत चर्चा की गई।
टच रगबी, रगबी का ही एक ऑस्ट्रेलियाई स्वरूप है, जिसे 2032 ऑस्ट्रेलिया के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में शामिल किया जाना तय है। इस खेल में उत्तर प्रदेश की भागीदारी और खिलाड़ियों की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई।


पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश टच रगबी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए ठोस पहल की जाएगी।

