Movie prime
Ad

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में नव प्रवेशी छात्राओं का भव्य स्वागत समारोह आयोजित

नए सत्र 2025–26 में मिस फ्रेशर का चयन; खेल, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने बटोरी सराहना
 

Ad

 
Acharya Sitaram
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी।आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी (पड़ाव), रामनगर में गुरुवार को सत्र 2025–26 की नव प्रवेशी छात्राओं के लिए भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय, पूर्व कुलपति- जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, तथा डॉ. अरुण कुमार दुबे द्वारा मां सरस्वती एवं आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

Ad
Ad
Ad

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह

स्वागत समारोह में तृतीय और पंचम सेमेस्टर की छात्राओं ने नव प्रवेशी छात्राओं के लिए खेल, नृत्य और गीत–संगीत जैसे कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं की प्रस्तुति ने सभागार में मौजूद सभी शिक्षकों और छात्राओं को बेहद प्रभावित किया।

Ad

Acharya sitaram

मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का परिणाम

इस अवसर पर प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं में से मिस फ्रेशर का चयन भी किया गया—

  • बी.एससी: तनुजा प्रताप सिंह
  • बी.बी.ए: इफरा मरियम
  • बी.ए: दिव्यांशी सिंह
  • बी.कॉम: रिया पाण्डेय

वहीं मिस दीवा के रूप में बी.ए की श्रद्धा सिंह को चुना गया।

Acharya Sitaram

निदेशक का आशीर्वचन

निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने नव प्रवेशी छात्राओं से कहा कि वे अपने परिश्रम और अनुशासन से महाविद्यालय का नाम रोशन करें।

Ad

कार्यक्रम का संचालन और उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन छात्रा साक्षी सिंह ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्राएँ उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से-
डॉ. प्रतिमा राय, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. लक्ष्मी, दीपक गुप्ता, सीमा मिश्रा, वैशाली पाण्डेय, डॉ. सुप्रिया दुबे, नेहा सिंह, सुश्री अंजली विश्वकर्मा, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम, हरेंद्र पाण्डेय, दीपक मिश्रा, श्रद्धा पाण्डेय, चंचल ओझा, शाहिना परवीन सहित अन्य संकाय सदस्य शामिल थे।

 
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB