

के.वी. पब्लिक स्कूल सुसुवाही में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों से गूंजा विद्यालय परिसर


वाराणसी, भदैनी मिरर। के.वी. पब्लिक स्कूल सुसुवाही में बुधवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अजय कुमार पांडेय और प्रधानाचार्या मधु पांडेय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।



छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्वतंत्रता, बलिदान और राष्ट्रप्रेम का गहरा संदेश छुपा था। विद्यालय परिसर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. अजय कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन हमें उन वीर सपूतों के बलिदान को याद करने का अवसर देता है जिन्होंने आज़ादी के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने छात्रों से देश के प्रति ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया।


प्रधानाचार्या मधु पांडेय ने भी छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों पर चलने और उनके त्याग को हमेशा स्मरण रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और अनुशासन से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में आकांक्षा, वंदना, अर्चना, शोभा, अर्जुमंद, सरिता और सुभद्रा सहित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।


