
काशीपुराधिपति के दर्शन के साथ मॉरीशस के PM की काशी यात्रा संपन्न
जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री बोले - थैंक्यू पीएम मोदी फॉर योर ब्लेसिंग्स


अवनिंद्र कुमार सिंह
वाराणसी, भदैनी मिरर। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम का तीन दिवसीय वाराणसी दौरा शुक्रवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ संपन्न हुआ। वह शुक्रवार को मंदिर में सपत्नी विधिवत दर्शन पूजन कर अभिभूत हुए। इसके पहले वह गुरुवार को गंगा आरती देख प्रफुल्लित नजर आए। उनकी यह यात्रा धार्मिक जुड़ाव को भी दर्शाती है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी के रास्ते भारत-मॉरीशस के रिश्ते को प्रगाढ़ बना गए।



गुरुवार को वाराणसी में हुए पीएम मोदी संग द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया संबोधन में उन्होंने भारत द्वारा मॉरीशस के विकास में दिए जा रहे सहयोग की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने जब कहा - "थैंक्यू पीएम मोदी फॉर योर ब्लेसिंग्स" तो यह न केवल शब्द थे, बल्कि भारतीयों के प्रति कृतज्ञता थी।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने साफ कहा - भारत ने हमेशा से ही मॉरीशस में विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सामरिक सुरक्षा, नवीनतम ऊर्जा व अन्य तमाम क्षेत्रों में सहयोग किया और कर रहा है। जिसकी वजह से मॉरीशस के लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा हमारे और भारत के रिश्ते डायनेमिक फेज में पहुंच गए है। हम भारत और भारतीयों के प्रति दिए गए प्यार, सम्मान और सहयोग के लिए आभारी है।

मॉरीशस पीएम की यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध का प्रतीक है, इस बात को प्रमाणित किया विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का वह बयान जिन्होंने भोजपुरी में अपनी बातें रखते हुए ज्योतिर्लिंगों के संबंध का बखान किया और साथ ही इस बार पर जोर दिया कि भारत-मॉरीशस का रिश्ता काशी की गली, गलियारा और गंगा घाट से जुडल बा। आज के दिन से दोनों देश के बीच रिश्ता के नया अध्याय के शुरुआत भयल बा।
बता दें, मॉरिशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर 10 सितंबर को काशी पहुंचे थे। सांस्कृतिक राजधानी काशी ने अपने अतिथि के सत्कार में कोई कमी नहीं छोड़ी। एयरपोर्ट से लेकर होटल ताज तक काशीवासियों ने बाहें फैलाकर स्वागत किया। अफसर से लेकर राजनेताओं तक सभी ने आतिथ्य सत्कार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। पूर्ण विश्वास है कि मॉरिशस के प्रधानमंत्री काशी से यादें समेटकर ले गए होंगे।

