Home यूपी बागपत में जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा : 7 की मौत, 39 घायल, CM योगी ने लिया संज्ञान, अखिलेश -प्रियंका ने की मुआवजे की मांग

बागपत में जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा : 7 की मौत, 39 घायल, CM योगी ने लिया संज्ञान, अखिलेश -प्रियंका ने की मुआवजे की मांग

by Ankita Yadav
0 comments

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जैन समुदाय द्वारा आयोजित भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू महोत्सव के दौरान मानस्तम्भ परिसर में लकड़ी का अस्थायी ढांचा ढह गया। इस घटना में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 39 लोग घायल हुए हैं।

Ad Image
Ad Image

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि बड़ौत में पिछले 30 वर्षों से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार लकड़ी का ढांचा गिरने से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 20 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि बाकी का इलाज जारी है।

Ad Image
Ad Image

अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पंकज वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लकड़ी की सीढ़ियों पर चढ़ने से ढांचा अधिक भार सहन नहीं कर सका और गिर गया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Ad Image
Ad Image

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “बागपत में जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान स्टेज गिरने से हुई मौतें अत्यंत दुखद हैं। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। राज्य सरकार घायल श्रद्धालुओं का उचित उपचार और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की त्वरित व्यवस्था करे।”

Ad Image

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तर प्रदेश सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों को राहत पहुंचाए और उनकी हर संभव मदद करे। साथ ही, सुरक्षा मानकों की अनदेखी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।”

Social Share

You may also like

Leave a Comment