Home यूपी महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़, 14 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने की सीएम योगी से फोन पर बातचीत

महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़, 14 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने की सीएम योगी से फोन पर बातचीत

by Ankita Yadav
0 comments

प्रयागराज के संगम तट पर मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन अचानक मची भगदड़ ने स्थिति को भयावह बना दिया। देर रात करीब 2 बजे अफरातफरी के चलते 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई के हताहत होने की सूचना है, जबकि कई श्रद्धालु बेहोश हो गए। हादसे के बाद पूरे महाकुंभ में शोक का माहौल छा गया।

Ad Image
Ad Image

प्रशासन हाई अलर्ट, सेना और एनएसजी ने संभाला मोर्चा

घायलों को 50 से अधिक एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि कुछ को मोटरसाइकिल से भी ले जाया गया। हालात काबू में लाने के लिए सेना और एनएसजी की तैनाती कर दी गई है।

Ad Image

अखाड़ों ने रोका अमृत स्नान, संतों की गहरी चिंता

Ad Image

महानिर्वाणी और निरंजनी अखाड़ों ने मौजूदा हालात को देखते हुए अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, संतजन स्नान के लिए बाहर नहीं निकलेंगे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पीएम मोदी ने घटना पर जताई संवेदना, संयम बनाए रखने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घटना की पूरी जानकारी ली। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।

Ad Image
Ad Image

संगम तट पर बेहोश श्रद्धालुओं का दर्दनाक दृश्य

घटनास्थल के वीडियो में देखा गया कि कई महिलाएं और बच्चे भी इस भगदड़ में घायल हो गए। कुछ श्रद्धालु बेहोश होकर गिर पड़े, जिन्हें पुलिस और स्वयंसेवकों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

Ad Image

महाकुंभ में हादसे से दहशत, श्रद्धालु चिंतित

जहां करोड़ों श्रद्धालु पुण्य लाभ लेने संगम पहुंचे थे, वहीं इस हादसे ने पूरे आयोजन को गमगीन कर दिया। श्रद्धालुओं के चेहरों पर भय और चिंता साफ झलक रही थी। प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि अखाड़े दोबारा स्नान के लिए बाहर निकलेंगे या नहीं।

Social Share

You may also like

Leave a Comment