25
वाराणसी। जिले में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया हैं। अब कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने आदेश जारी किए हैं।
बीएसए ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के आधार पर जिले के सभी स्कूल, चाहे वह सीबीएसई, आईसीएसई, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त या यूपी बोर्ड के हों, 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।
भीषण ठंड और शीतलहर के कारण प्रशासन ने छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि, अवकाश के दौरान परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के सभी शिक्षक और प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित रहकर आधार, डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प और अन्य विभागीय कार्यों को जारी रखेंगे।