Home वाराणसी ड्राइवर को आई नींद और खड़ी ट्रेलर में घुस गई ट्रक, चालक की मौत…

ड्राइवर को आई नींद और खड़ी ट्रेलर में घुस गई ट्रक, चालक की मौत…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। मोहनसराय चौराहा (रोहनिया) हाईवे पर रविवार भोर करीब चार बजे खड़ी ट्रेलर में ट्रक पीछे से जा घुसी. दुर्घटना में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत से ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को क्रेन की मदद से निकलवाया.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार रविवार की भोर  में लगभग 4 बजे पत्थर लदी खड़ी ट्रेलर के पीछे से कोलकाता से मध्य प्रदेश जाते समय पाइप लदी ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें ट्रक के परखचे उड़ गए. दुर्घटना में दबकर पहाड़पुर थाना गुरुवतगंज रायबरेली निवासी रामसागर यादव ( 40 वर्ष) नामक ड्राइवर की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त के ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को क्रेन की मदद से घंटो मशक्कत के बाद निकलवाकर एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भेजा. जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल ड्राइवर रामसागर यादव को मृत घोषित कर दिया. घटना के तुरंत बाद पत्थर लदी ट्रेलर को हाईवे पर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया.

Ad Image
Ad Image

चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने बताया कि भोर का समय होने के कारण ट्रक ड्राइवर को अचानक नींद आ गई होगी, जिससे हाईवे पर सामने खड़ी पत्थर लदी ट्रेलर के पीछे जा भिड़ी. ट्रक की काफी रफ्तार रही होगी जिससे टक्कर के बाद ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक पर लदे पाइप हाईवे के सड़क पर बिखर गए. घटना के दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा जिससे हाईवे पर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. चौकी इंचार्ज ने हाईवे पर बिखरे पाइप को हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया. पत्थर लदी ट्रेलर के मालिक को फोन द्वारा सूचना दी. जिसके दौरान मोहनसराय से राजातालाब जाने वाली हाईवे रोड पर वाहनों का धीमी गति से चलने के कारण जाम की स्थिति बनी रही, जिससे मोहन सराय चौराहे पर सड़क पार करने वाले पैदल राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment