Home यूपी डोंट वरी! यूपी में नए साल और क्रिसमस पर शराब के दुकान खोलने का समय बढ़ा, जमकर छलकेगा जाम!

डोंट वरी! यूपी में नए साल और क्रिसमस पर शराब के दुकान खोलने का समय बढ़ा, जमकर छलकेगा जाम!

by Bhadaini Mirror
0 comments

यूपी, भदैनी मिरर। क्रिसमस और नए साल पर जाम छलकाने का आप प्लान कर रहे है तो अब समय की चिंता को गुड बाय कर दें! जाम के शौकीनों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब समय की पाबंदियां आपकी पार्टी में रोड़ा नहीं बनेगी. अब दोनों उत्सवों पर शराब की दुकानें ज्यादा देर तक खुलेगी. इसको लेकर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ने आदेश जारी कर दिया है.

Ad Image
Ad Image

आदेश के मुताबिक यूपी में आबकारी विभाग ने निर्णय लिया है कि क्रिसमस व नए वर्ष के अवसर पर शराब की दुकानें एक घंटे देर तक खुली रहेंगी. आबकारी विभाग को अंदाजा है कि दोनों उत्सवों पर राजस्व की वृद्धि होगी. इसको लेकर आबकारी आयुक्त यूपी आदर्श सिंह ने यूपी के सभी जिलाधिकारी और लाइसेंस प्राधिकारी को आदेश जारी कर दिया है.

Ad Image
Ad Image

आदेश में कहा है कि राजस्वहित में यह निर्णय लिया गया है कि क्रिसमस के उत्सव दिनांक 25-12-2024 के एक दिन पूर्व से अर्थात दिनांक 24-12-2024 व दिनांक 25-12-2024 को तथा नव वर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले उत्सव अर्थात दिनांक 31-12-2024 को दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक रहेगा.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment