Home होम अयोध्या, गोरखपुर समेत यूपी के कई जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा, आने वाले दिनों में गिरेगा तापमान, IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम

अयोध्या, गोरखपुर समेत यूपी के कई जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा, आने वाले दिनों में गिरेगा तापमान, IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम

by Ankita Yadav
0 comments

उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड कम होती जा रही है। तापमान में वृद्धि इसका प्रमुख कारण मानी जा रही है। लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा और वाराणसी जैसे जिलों में तापमान 20℃ के पार पहुंच चुका है। दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जबकि रात में ठंड का ज्यादा असर महसूस नहीं हो रहा। हालांकि, प्रदेश में घने कोहरे का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में तापमान गिरने से ठंड बढ़ सकती है।

Ad Image
Ad Image

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार, 24 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी देखी गई है। इस सप्ताह के अंत तक पश्चिमी यूपी में बादल छाए रहने के साथ बिजली चमकने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हो सकती है। अगले सप्ताह तक सर्दी धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। 26 और 27 जनवरी को मध्यम कोहरा यातायात को प्रभावित कर सकता है।

Ad Image

किन जिलों में घना कोहरा छाएगा

Ad Image

24 जनवरी को सुबह के समय उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिलों में घना कोहरा रहेगा।
इसके अलावा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं जैसे जिलों में भी घना कोहरा छाने की संभावना है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

अगले चार दिन का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा। देर रात और सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है। 26 जनवरी को भी यही स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल, 25 और 26 जनवरी के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। 26 से 29 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है।

Ad Image
Ad Image

वाराणसी सबसे गर्म, अयोध्या सबसे ठंडा

मौसम विभाग के अमौसी केंद्र ने बताया कि 24 जनवरी को अयोध्या में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.0℃ दर्ज किया गया। वहीं, वाराणसी में अधिकतम तापमान 30℃ रिकॉर्ड हुआ, जो पिछले दो दिनों से इसी स्तर पर बना हुआ है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment