Movie prime

Sexually Harassment: एयर होस्टेस ने लगाया अस्पताल कर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप,  मेदांता अस्पताल ने कहा जाँच में कर रहे सहयोग

हैंड बैंड का साइज लेने के बहाने उत्पीड़न का आरोप 

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

आठ दिनों तक चुप रही पीड़िता

डिस्चार्ज होने के बाद दर्ज करवाया केस

पुलिस आरोपी के शिनाख्त में जुटी 

दिल्ली,भदैनी मिरर।  दिल्ली-एनसीआर के मेदांता अस्पताल के स्टाफ पर महिला एयर होस्टेस ने यौन उत्पीड़न (Sexually Harassment) का आरोप लगाया है. एयर होस्टेस ने पति की मदद से केस दर्ज करवा दिया है. केस दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गई है, वहीं अस्पताल की ओर से बयान जारी कर मामले में पुलिस के सहयोग करने की बात कही गई है, उधर पुलिस का कहना है कि आरोपी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. 

Ad


पुलिस को 46 वर्षीया महिला एयर होस्टेस ने बताया कि वह वर्ष 2003 से एक निजी एयर लाइन्स में कार्य कर रही है. एयर लाइन्स के ट्रेनिंग के सिलसिले में वह गुरुग्राम आई हुई है, कंपनी की ओर से ठहरने की व्यवस्था भी गुरुग्राम में की गई है. कंपनी की ट्रेनिंग 30 अप्रैल तक चलनी है. ट्रेनिंग के दौरान सेक्टर-35 स्थित एयर होस्टेस अकादमी में 5 अप्रैल को तैराकी का अभ्यास करते समय वह पानी में डूबने लगी थीं. जिससे उनकी हालत ख़राब होने लगी और उन्हें मेदांता अस्पताल के दूसरे तल्ले पर आईसीयू में भर्ती करवाया गया. तबियत बिगड़ने पर उन्हें 6 अप्रैल को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. 

Ad


दो महिला नर्स थी देखभाल में 


महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी देखरेख में दो महिला नर्स थी. महिला अर्धबेहोशी के हालत में थी और मुँह में पाइप लगे होने के कारण कुछ बोल नहीं पा रही थी,लेकिन वह सुन और समझ पा रही थी. आरोप है कि अस्पताल का एक स्टाफ उन्हें देखने आया और महिला नर्स से इलाज की जानकारी मांगी और फिर उन्हें रिपोर्ट लाने के लिए बाहर भेज दिया. वह हैंड बैंड का नाप लेने के बहाने  यौन उत्पीड़न किया, जब महिला ने अपना सिर हिलाया तो  वह मौके से फरार हो गया. 

Ad


पति ने दी हिम्मत 


महिला ने पुलिस को बताया कि वह आठ दिनों तक चुप रही. उनकी तबियत में थोड़ी सुधार आने पर उन्हें 8 अप्रैल को वेंटिलेटर से हटाकर ICU में शिफ्ट किया गया, लेकिन वह घटना से इतना डर गई थी कि उसने किसी को कुछ नहीं बताया. 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद जब वह कम्पनी के होटल पहुंची तो उसने पूरा वाक्या अपने पति से शेयर की. 14 अप्रैल को पति ने कंट्रोल रूम  को जानकारी दी. जानकारी होते ही पुलिस ने सोमवार रात केस रजिस्टर्ड कर महिला का मेडिकल परिक्षण करवाया. मंगलवार सुबह मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज किया गया. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार दोपहर अस्पताल पहुंचकर ICU और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है.

अस्पताल का पूरा बयान 

मेदांता अस्पताल ने अपने बयान में कहा गया है “हमें एक मरीज की शिकायत के बारे में जानकारी मिली है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस स्तर पर अभी तक किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है और संबंधित समय अवधि के लिए अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज सहित सभी प्रासंगिक दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं. आगे भी पुलिस की जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।”


 

Navneeta

Ad

Ad