भूटान से लौटते ही पीएम मोदी अस्पताल पहुंचकर दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिले, बोले - बख्शा नहीं जाएगा
दिल्ली बम धमाकों में घायल लोगों का लिया हालचाल, कहा— “षड्यंत्र की जड़ तक पहुंचेंगे, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”

नई दिल्ली। भूटान दौरे से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली बम धमाकों में घायल लोगों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने घायलों का हालचाल जाना, उनसे बातचीत की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।



पीएम मोदी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। LNJP के बाहर बेरीकेडिंग की गई और भारी वाहनों को भी रोका गया। प्रधानमंत्री करीब 20 से 25 मिनट तक अस्पताल में रहे, जहां उन्होंने डॉक्टरों और अधिकारियों से घायलों की स्थिति और उपचार के बारे में जानकारी ली।


मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा -“दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से LNJP अस्पताल में मुलाकात की। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस षड्यंत्र के पीछे जो भी हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
भूटान से भी जताई थी संवेदना

भूटान यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था - “दिल्ली की घटना ने मन व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं। जांच एजेंसियां षड्यंत्र की जड़ तक जाएंगी, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।”

भूटान से लौटते ही घंटों के भीतर पीएम मोदी द्वारा घायलों से मिलना यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार इस घटना को लेकर बेहद गंभीर है।
आज होगी हाई लेवल बैठक
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं, जिसमें गृहमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और जांच एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे। बैठक में दिल्ली धमाकों की जांच और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।



