
Mann ki Baat : आतंकियों को मिलेगी कठोर सजा, हर भारतीय गुस्से से उबल रहा है, बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का दुख और गुस्सा झलका




कश्मीर में विकास से आतंकियों की बौखलाहट
लोकतंत्र और पर्यटन में बढ़ोत्तरी से परेशान हैं दुश्मन
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पीएम मोदी ने कहा, "मेरा मन बहुत दुखी है और हर भारतीय गुस्से से उबल रहा है। आतंकियों ने पहलगाम में कुंठित कायरता दिखाई है।"


प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ बेहद कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि "दुश्मनों को देश का विकास रास नहीं आ रहा है, लेकिन आतंक के खिलाफ पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। पहलगाम के पीड़ितों को न्याय अवश्य मिलेगा।"


"एक पेड़ मां के नाम" अभियान का जिक्र
'मन की बात' में पीएम मोदी ने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अहमदाबाद में 70 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंक के सरपरस्तों की हताशा साफ झलक रही है। "जब कश्मीर में शांति लौट रही है, स्कूल-कॉलेजों का निर्माण तेजी से हो रहा है, लोकतंत्र मजबूत हो रहा है और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है, तो यह बात दुश्मनों को रास नहीं आ रही।"
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आतंक के आकाओं की साजिशों का मुकाबला मजबूत संकल्प से किया जाएगा और हमले के दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी। पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि "न्याय जरूर मिलेगा।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान पूर्व इसरो प्रमुख और प्रख्यात वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन के निधन पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि "कस्तूरीरंगन जी ने पूरी जिंदगी देश की निस्वार्थ सेवा की। उनके योगदान को देश कभी नहीं भुला सकेगा।"

