Movie prime

Kunal Kamra Controversy : कुणाल कामरा पर भड़की कंगना रनौत, बोलीं- उनकी साख क्या है? 

कॉमेडी के नाम पर हमारी संस्कृति, ग्रंथों को गाली देना ठीक नहीं 
Ad

 
kunal kamra
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

दिल्ली,भदैनी मिरर। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर किये गए विवादित टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा हम किस दिशा में जा रहे है. आखिर यह कौन लोग है इनका क्या क्रैडेंशियल्स है? जो कुछ नहीं कर पाए जीवन में वह कॉमेडी के नाम पर हमारी संस्कृति, ग्रंथों को गाली दे रहे है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जिम्मेदारी तय करनी होगी.

Ad


अपनी मेहनत से है शिंदे 

 कंगना रनौत ने आगे कहा कि- आप कोई भी हो, लेकिन किसी का अपमान करना ठीक नहीं है. कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं. शिंदे जी वह कभी किसी जमाने में रिक्शा चलाए करते थे आज वह अपने दम पर इतना आगे आए हैं. उनकी क्या क्रैडेंशियल्स है जो लोग उनका मजाक उदा रहे है. उन्होंने आगे कहा कि  अगर वह लिख सकते तो कुछ साहित्य में लिखते. कॉमेडी में कुछ लिखते. हमारी फिल्मों में भी कुछ ना कुछ एक कॉमेडी को लेकर डायलॉग राइटिंग होती है, स्क्रीन राइटिंग होती है वह करते. कॉमेडी के नाम पर गाली-गलोज करना , हमारे ग्रंथो का मजाक उड़ाना ठीक नहीं.  

Ad

BNS

2 मिनट के प्रसिद्धि की चाहत 

कंगना रनौत ने आगे कहा कि कॉमेडी के नाम पर लोगों का मजाक उड़ाना और माँ-बहनों का मजाक उड़ाना कभी आपने सोचा है क्या यही कॉमेडी है? हमें सोचना चाहिए कि समाज किस दिशा में जा रहा है जब कोई केवल 2 मिनट की प्रसिद्धि के लिए ऐसा करता है. आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान और बदनामी करना, एक व्यक्ति जिसके लिए उसका सम्मान सब कुछ है, और आप उसका अपमान और अवहेलना करते हैं. ये लोग कौन हैं, और उनकी साख क्या है? 

Ad

Navneeta

Ad

Ad