Movie prime

गांजा के साथ पकड़े गए आईआईटी बाबा! बोले- आज मेरा जन्मदिन खुश रहना चाहता हूं

Ad

Ad
 
गांजा के साथ पकड़े गए आईआईटी बाबा! बोले- आज मेरा जन्मदिन खुश रहना चाहता हूं
Ad

दिल्ली,भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 से चर्चा में आये अभय सिंह उर्फ़ आईआईटी बाबा को राजस्थान की राजधानी जयपुर की पुलिस ने होटल से गांजा के साथ डिटेन की है. पुलिस को सोशल मीडिया से सूचना मिली थी कि शिप्रापथ के रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर स्थित एक होटल में बाबा रुके है और वह सुसाइड कर सकते है. जिसके बाद पुलिस पहुंची तो उन्होंने बताया कि मेरे पास गांजा भी है.

Ad
गांजा के साथ पकड़े गए आईआईटी बाबा! बोले- आज मेरा जन्मदिन खुश रहना चाहता हूं

एसएचओ शिप्रापथ पुलिस स्टेशन राजेंद्र गोदारा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि वह (बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा) एक होटल में ठहरे हुए हैं और वह आत्महत्या कर सकते हैं. जब हम वहाँ पहुँचे तो उन्होंने कहा कि मैं गांजा पीता हूँ, मेरे पास अभी भी गांजा है और हो सकता है कि बेहोशी की हालत में मैंने कुछ कहा हो. एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा रखना अपराध है, इसलिए हमने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. गांजा की मात्रा कम होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया. उनके अनुयायियों ने पुलिस को सूचित किया कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया था. अगर ज़रूरत पड़ी तो उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जाएगा.

Ad
गांजा के साथ पकड़े गए आईआईटी बाबा! बोले- आज मेरा जन्मदिन खुश रहना चाहता हूं

इस संबंध में बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा ने कहा कि "अभी इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है. आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूँ."
बता दें, अभय सिंह उर्फ़ आईआईटी बाबा मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. अभय सिंह ने कई मीडिया इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की है. उनका सब्जेक्ट एयरोस्पेस था.

Ad
गांजा के साथ पकड़े गए आईआईटी बाबा! बोले- आज मेरा जन्मदिन खुश रहना चाहता हूं
Ad

Ad