मोबाइल के चार्जर केबल से गला घोंटकर की गई थी हिमानी नरवाल की हत्या, सूटकेस में शव रखकर आरोपी हो गया था फरार




दिल्ली,भदैनी मिरर। हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता रहीं हिमानी नरवाल के हत्या की गुत्थी सुलझाने का पुलिस ने दावा किया गया है. पुलिस ने आरोपी सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर रोहतक रेंज के एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने प्रेसवार्ता कर जानकरी दी. जानकारी के अनुसार आरोपी सचिन पहले से शादीशुदा था. आरोपी के परिवार कोमृतका के बारे में पता नहीं था.

रोहतक रेंज के एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने मीडिया से बताया कि "झज्जर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और मृतका की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और वह उसके घर आता-जाता रहता था. वह विजय नगर रोहतक में अकेली रहती थी. 27 फरवरी को वह उसके घर आया और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने मोबाइल चार्जर केबल की मदद से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह उसके गहने, फोन, लैपटॉप झज्जर में अपनी दुकान पर ले गया. बाद में आरोपी ने मृतका के शव को घर में रखे सूटकेस में भरकर सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में फेंक दिया.


साक्ष्य मिटाने की कोशिश की
एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने बताया कि सचिन साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की. सचिन 27 की रात फिर हिमानी के कमरे पर गया और काले रंग के सूटकेस में शव को पैक किया, इसके साथ ही वह खून लगे रजाई को भी पैक कर थ्री व्हीलर बुलाया और यह दिखाने की कोशिश की कही वह बाहर जा रहा है. वह सूटकेस लेकर सांपला बस अड्डे पर पहुंचा और जब थ्री व्हीलर चला गया तो सचिन वहां सूटकेस छोड़कर फरार हो गया. रोहतक पुलिस ने एसआईटी गठित कर 36 घंटे के अंदर इलेक्ट्रानिक साक्ष्य और सीसीटीवी कैमरे के मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका.


पैसे की लेनदेन को लेकर झगड़ा
एडीजी ने बताया कि दोनों एक दूसरे से पिछले छह महीने से करीब थे. हत्या क्यों की इसको लेकर आरोपी जो बता रहा है, उसको हम जांचकर पुष्टि करेंगे. हां यह जरूर है कि दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ और लड़ाई गला घोंटकर हत्या तक पहुँच गया.


