अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, 18 को पकड़ा




पुलिस ने भारी मात्रा में दस्तावेज किए बरामद
भारतीय मददगारों को पुलिस ने पकड़ा
दिल्ली,भदैनी मिरर। दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों की मदद करने वाले 8 भारतीयों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न पहचान पत्र मिला है. भारत में नौकरी कर पैसा बांग्लादेश भेजते थे. दिल्ली पुलिस ने पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया. डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने कहा, "साउथ दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हम अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे, हमने उनकी मदद करने वाले भारतीय मददगारों का भंडाफोड़ किया है और कुल 8 भारतीयों को गिरफ्तार किया है.

फर्जी दस्तावेज बनवाने में की मदद
डीसीपी साउथ ने बताया कि मुख्य आरोपी मोइनुद्दीन है. जिसने फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी बनवाए और कई लोगों को दस्तावेज बनवाने में मदद की. इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें मोइनुद्दीन, फरमान और जुल्फिकार सहित 4 अन्य लोग शामिल थे. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इनके पास से 23 वोटर कार्ड, 19 पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं. डीसीपी ने बताया कि बरामद दस्तावेज से ऐसा लगता है कि वे और दस्तावेज बनवाने की योजना बना रहे थे. डीसीपी ने बताया कि शाहीन नाम का एक शख्स है, जिसने उन्हें 15,000 रुपये मासिक वेतन पर नौकरी दिलाई थी. वे उस वेतन पर यहां गुजारा कर रहे थे. शाहीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. कई अन्य लोगों के नाम सामने आए और उनकी तलाश की जा रही है. वे यहां कमाते थे और पैसा बांग्लादेश भेजते थे. रिजोल नाम का एक शख्स भी था, जिसके पास सभी दस्तावेज थे, लेकिन वह बांग्लादेशी निकला. वे उसे पैसे देते थे और वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक स्थान पर यूपीआई का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर करता था. फिर पैसे को अवैध रूप से बांग्लादेश भेजा जाता था.

6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
डीसीपी साउथ ने बताया कि हमारी अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अभी तक हमने दर्ज मामले के संबंध में 18 बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की है. उनमें से 8 को गिरफ्तार किया गया है, 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और शेष 4 के बारे में आगे की जांच चल रही है. हमने 8 भारतीयों को भी गिरफ्तार किया है और हम कार्रवाई कर रहे हैं.
