Movie prime
Ad

दिल्ली में खराब हवा का कहर: स्कूलों में खेलकूद और आउटडोर गतिविधियां तत्काल बंद

AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, CAQM की एडवाइजरी के बाद दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला -बच्चों की सेहत पर बढ़ा खतरा

Ad

 
News
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ती जा रही है। लगातार बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों में सभी खेलकूद और आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगा दी है। यह निर्णय तब लिया गया है जब दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी की ओर बढ़ रहा है।

Ad
Ad
Ad

सरकार का यह आदेश उसी समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ही कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) से कहा था कि नवंबर और दिसंबर में स्कूलों में खेल गतिविधियां रोकने के निर्देश जारी किए जाएं, ताकि बच्चों को प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम से बचाया जा सके।

Ad

CAQM की सलाह: सभी खेल प्रतियोगिताएं टालें

CAQM ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि वर्तमान प्रदूषण स्तर बच्चों की सेहत के लिए गंभीर खतरा है। इसलिए सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और मान्यता प्राप्त खेल संघों को खेल प्रतियोगिताएं स्थगित करने की सलाह दी गई है।

Ad

 AQI 370 से 442 के बीच; कई इलाकों में ‘गंभीर’ स्थिति

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का औसत AQI 370 दर्ज हुआ, जो बृहस्पतिवार के 391 से मामूली कम है, लेकिन अभी भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है।

CPCB के ‘समीर’ ऐप के अनुसार —

  • दिल्ली के 23 मॉनिटरिंग स्टेशन ने ‘बेहद खराब’ स्थिति दर्ज की
  • 13 स्थानों पर प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ पाया गया
  • वजीरपुर में AQI सबसे अधिक 442 दर्ज हुआ
  • आरके पुरम, बवाना, आनंद विहार, जहांगीरपुरी और रोहिणी में AQI 400 से ऊपर रहा


बच्चों की सेहत को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार AQI 300 से ऊपर होने पर बच्चों में

  • सांस लेने में दिक्कत
  • सिरदर्द
  • आंखों में जलन
  • थकान

  जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने तात्कालिक निर्णय लेते हुए खेलकूद गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाने का फैसला लिया।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB