Akhilesh Yadav Vs Amit Shah : BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अखिलेश ने कसा तंज तो अमित शाह ने किया पलटवार




दिल्ली,भदैनी मिरर। वक्फ संशोधन बिल को लेकर हो रहे चर्चे के बीच सदन में जुबानी जंग तेज हो गई. अखिलेश यादव ने हंसते-हंसते बीजेपी पर कटाक्ष किया. जिनका उत्तर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया. लेकिन अखिलेश भी कहा चुप बैठने वाले थे, उन्होंने फिर अमित शाह के जबाब पर पलट कर सवाल खड़ा कर दिया.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, वह अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है." इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कुछ परिवार के लोग ही करेंगे. हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया के बाद चुनना है. इसलिए इसमें समय लगता है. आपके मामले में तो ज्यादा समय नहीं ललगेगा. मैं तो कह रहा हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे."

अमित शाह के जबाब पर अखिलेश फिर चेयर से उठे और कहा कि सोशल मीडिया सहित तमाम स्थानों पर से गुपचुप तरीके से जो बातें हो रही है वह कही जो यात्रा हुई है वह 75 वर्ष के एक्सटेंशन वाली थी?

