Movie prime

अखिलेश यादव बोले जाम से प्रयागराज के लोग घर में है नजरबंद, सरकार को सेना से लेनी चाहिए मदद

Ad

Ad
 
अखिलेश यादव बोले जाम से प्रयागराज के लोग घर में है नजरबंद, सरकार को सेना से लेनी चाहिए मदद
Ad

दिल्ली,भदैनी मिरर। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के चलते लग रहे जाम पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में प्रवेश करने या बाहर निकलने के सभी रास्ते भारी यातायात के कारण बंद हैं. पहली बार प्रयागराज के लोग 'घर में नजरबंद' हैं क्योंकि वे बाहर नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि मैं इसलिए सवाल उठा रहा हूँ कि जनता के परेशानी की मुझे जानकारी मिल रही है.

Ad

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने सबको बुलाया है, 100 करोड़ की व्यवस्था करने वाली सरकार 40 करोड़ का इंतजाम नहीं कर पा रही है. यह तब है जब डबल इंजन की सरकार है. यह कुंभ अभी तक का सबसे महंगा होने जा रहा है, अब तक किसी ने भी इतना पैसा नहीं खर्च किया था. जब इतना पैसा लगा है तो जनता को यह व्यवस्थाएं क्यों नहीं दे प रहे है. जनता बाथरूम कहा जाए, लोग गाड़ियों में कैद है.

Ad

दो-दो मुख्यमंत्री ट्रैफिक के मैनेजमेंट के लिए उतर पड़े है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से लगे थे और अब मध्यप्रदेश के सीएम भी निकल पड़े है. अखिलेश ने आगे कहा कि संगम नोज पर बिल्कुल अकबर का किला है, सरकार ने उसको क्यों नहीं लिया, उससे बड़े पैमाने पर जनता को सुविधा मिल सकती थी. जब सरकार के हाथ मे इंतजाम नहीं था तो यह फौज से मदद ले लेते.

Ad

पंजाब में बीजेपी के सरकार बनाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने तंज कसा। कहा कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. बीजेपी किसी भी विधायक,चैनल और अखबार को खरीद सकती है। बीजेपी किसी भी नेता को जेल भेज सकती है. बीजेपी किसी को भी बदनाम कर सकती है. लेकिन जनता बीजेपी को देख रही है, इस बार तो यह बच गए,लेकिन अगली बार जनता इनको सबक सिखाएगी.

अखिलेश यादव बोले जाम से प्रयागराज के लोग घर में है नजरबंद, सरकार को सेना से लेनी चाहिए मदद
Ad

Ad