Home राष्ट्रीय दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान, जानें पूरी डिटेल

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान, जानें पूरी डिटेल

by Ankita Yadav
0 comments

नई दिल्ली I चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है। आयोग के अनुसार, दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, और इसके पहले नए सदन का गठन करना आवश्यक है।

Ad Image
Ad Image

दिल्ली में विधानसभा चुनाव हमेशा एक चरण में होते हैं, और 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन किया था। कांग्रेस को पिछले दो चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।

Ad Image
Ad Image

इस बीच, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची भी जारी कर दी गई है। कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष और 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता शामिल हैं।

Ad Image
Ad Image

हाल ही में, आम आदमी पार्टी के नेताओं संजय सिंह और राघव चड्ढा ने कुछ मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप लगाया था, लेकिन नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन आरोपों को निराधार करार दिया है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment