Home अपराध पिशाचमोचन कुंड में मिला युवक का उतराया शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी…

पिशाचमोचन कुंड में मिला युवक का उतराया शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिशाचमोचन (सिगरा) कुंड में शुक्रवार सुबह एक युवक का तैरता शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को दी. इस दौरान कुंड के पास तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस ने शव को मॉर्चरी में भिजवाया. आसपास के लोगों से युवक के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार रोज की भांति शुक्रवार सुबह कुंड के समीप टहलने पहुंचे तो शव देखकर दंग रह गए. इस बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक शव एक या दो दिन पुराना है. पुलिस भी जनपद के थानों से गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी इकट्ठा कर रही है. आज पास के लोगो से भी पुलिस युवक के संबंध में पूछताछ कर रही है. मृतक की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment