Home अपराध तीन स्थानों पर मिले शव: तालाब में मिला ससुराल आए अधेड़ का शव, बरेका में मिला अज्ञात शव, रामनगर में पिकअप में मिला ड्राइवर की लाश…

तीन स्थानों पर मिले शव: तालाब में मिला ससुराल आए अधेड़ का शव, बरेका में मिला अज्ञात शव, रामनगर में पिकअप में मिला ड्राइवर की लाश…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। साधोगंज (बड़ागांव) के पास मछली पालन के लिए बने तालाब में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की तो पता चला कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त थे.
जानकारी के अनुसार छुन- छुन प्रसाद चौधरी (65) कोचारी (सुरेरी) जौनपुर का रहने वाला था. देवचंदपुर में मृतक का ससुराल था. ससुराल में 13 जून को शादी पड़ने पर वह आया था. मृतक की शिनाख्त पत्नी कलावती देवी और बच्चों ने किया.

Ad Image
Ad Image

बरेका में मिला अज्ञात शव

बरेका में रविवार की देर रात आवासीय परिसर में एक अज्ञात शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात आरपीएफ कंट्रोल रूम बरेका से सूचना मिली कि कर्मचारी आवास संख्या 314 बी के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 32 वर्ष जो मानसिक रूप से विक्षिप्त मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.
सूचना पाकर बरेका चौकी के उपनिरीक्षक सुमित पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर आस-पास के लोगों से मृतक के संबंध में पूछताछ की गई परंतु शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी. पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

Ad Image

पिकअप के अंदर मिला शव

Ad Image

रामनगर के भीटी स्थित एक ढाबे के पास ड्राइवर का पिकअप के अंदर शव मिला है. अंदेशा है कि गर्मी की वजह से उसकी मौत हुई होगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से बरामद डीएल व आधार कार्ड से शिनाख्त किया. मृतक सेवापुरी नेवादा खास थाना कपसेठी निवासी सौरभ दुबे है. पुलिस ने शव को एलबीएस अस्पताल भेजकर बॉडी को मर्चरी हाउस में रखवाया है. परिजनों से सूचना दे दी गई है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment