वाराणसी। शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर 5.45 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बुधवार को साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।


सिंधौरा थाना क्षेत्र के गरथम गांव निवासी संजय कुमार मौर्य ने बताया कि सितंबर 2024 में व्हाट्सएप के माध्यम से उसकी बातचीत आकाश पवार नामक कथित शेयर ब्रोकर से हुई। आकाश ने खुद को सेबी से प्रमाणित एक कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उसने कहा कि उसकी विशेषज्ञ टीम शेयर बाजार में पैसा लगाती है और केवल मुनाफे पर 15 प्रतिशत सर्विस चार्ज लेती है। नुकसान होने की स्थिति में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। विश्वास दिलाने के लिए आकाश ने अपना पैन कार्ड नंबर भी भेजा।


संजय ने धीरे-धीरे उसकी बातों पर भरोसा करना शुरू कर दिया। उसने चार बार में कुल 1,25,000 रुपये आकाश द्वारा बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर किए और उसके बताए “अनिशा” ऐप के जरिए शेयरों की खरीद-बिक्री करने लगा।




कुछ समय बाद आकाश ने संजय को अधिक लाभ का भरोसा देकर “सुरक्षा डाइग्नोस्टिक” नामक एक आईपीओ बुक करा दिया। दो दिन बाद उसने कहा कि आपको उम्मीद से अधिक शेयर मिले हैं, इसलिए तुरंत 3,90,000 रुपये जमा करने होंगे। संजय ने पैसा ट्रांसफर कर दिया।


बाद में जब उसने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो आकाश ने कहा कि निकासी पर 30 प्रतिशत शुल्क लगेगा। संजय ने अतिरिक्त 30,000 रुपये फिर से खाते में जमा किए। इसके बाद भी पैसे नहीं मिले, तो उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने साइबर थाने में शिकायत की।
