Movie prime

महिला ने अधिवक्ता पर लगाया रेप का आरोप, हंगामा

अधिवक्ता ने भी थाने में दी तहरीर

Ad

 
News photo chitaipur
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन

अधिवक्ता की होनी है कुछ दिनों में शादी

वाराणसी,भदैनी मिरर। सुसवाही की रहने वाली एक महिला ने शनिवार रात घर में घुसकर एक वकील पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. सूचना पाकर चितईपुर थाने पहुंचे अधिवक्ताओं ने विरोध किया. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर अधिवक्ता को छोड़ दिया. 
जानकारी के अनुसार सुसवाही की रहने वाली 42 वर्षीया महिला के पति की पहले मौत हो गई है. महिला के अदालत में लंबित मुकदमों की पैरवी चेतगंज निवासी अनिल कुमार (35) करते है. मुकदमें के सिलसिले में वह उसके घर आते-जाते रहते है. महिला ने आरोप लगाया कि शनिवार को अनिल उनके घर आए और दुष्कर्म किया. शिकायत पर चितईपुर पुलिस ने अनिल को थाने लेकर आई.
Ad
सूचना मिलते ही थाने पर अधिवक्ताओं का जमावड़ा हो गया. चितईपुर थाने पर लंका सहित सर्किल की फोर्स भेजी गई. अधिवक्ताओं का कहना था कि महिला घर पर ब्वॉयज हॉस्टल चलाती है, घर में उसकी दो बालिग बेटियां है. ऐसे में अकेला व्यक्ति कैसे घर में घुसकर रेप कर सकता है. अधिवक्ताओं के विरोध पर पुलिस ने जांच के बाद ही कार्रवाई का आश्वासन दिया.
Ad
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी के मुताबिक जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई होगी. उधर, अनिल ने पुलिस को बताया कि महिला का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. इसके पूर्व भी वह ऐसे आरोप कई लोगों पर लगा चुकी है. जिसे वह देख रहे है. अनिल ने पुलिस को महिला के खिलाफ बंधक बनाने, लूट और रंगदारी मांगने सहित एसी- एसटी एक्ट ने तहरीर दी है.
Ad
अनिल कुमार ने बताया कि उनकी कुछ दिनों में शादी होनी है, महिला शादी में व्यवधान पैदा करना चाहती है.
Navneeta
Ad

Ad