
पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर की पति की हत्या, झील किनारे फेंका शव, फिर ऐसे हुआ खुलासा


अंबेडकरनगर जिले के टांडा इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां रसूलपुर-मुबारकपुर निवासी अनीस अहमद (40) का शव पुंथर झील किनारे मिला। शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी हत्या उसकी पत्नी और साले ने मिलकर की थी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।



नशे की लत बनी मौत की वजह
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनीस लंबे समय से नशे का आदी था। नशे की हालत में वह पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं, वह आदत पूरी करने के लिए दूसरों से उधार भी लेता था। इससे तंग आकर उसकी पत्नी हिना फातिमा करीब 22 दिन पहले अपने मायके चली गई थी।

ऐसे खुला राज
रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने झील किनारे शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ शुभम कुमार और इंस्पेक्टर दीपक रघुवंशी ने जांच शुरू की। शव की पहचान मृतक के भाई रईस अहमद ने की।
जांच के दौरान पुलिस को मृतक का साला शाहिद संदिग्ध लगा। घटनास्थल पर उसके पैरों में कीचड़ लगा देखकर पुलिस ने उससे पूछताछ की। पहले तो उसने खुद को पावर लूम पर काम करने की बात कही, लेकिन जब पुलिस ने फैक्ट्री मालिक से पुष्टि की तो उसकी झूठी कहानी पकड़ी गई। दबाव पड़ने पर शाहिद ने पूरी वारदात स्वीकार कर ली।

वारदात की रात क्या हुआ था?
शाहिद ने बताया कि शनिवार रात अनीस अपनी पत्नी के मायके पहुंचा था। वहां उसने बेटे समीर को चिप्स दिलाए और पत्नी से कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर पत्नी हिना ने अपने भाइयों शाहिद और आरिफ के साथ मिलकर अनीस को पुंथर झील के किनारे बुलाया। वहां तीनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव फेंककर फरार हो गए।

