
प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने रची साजिश, पति के साथ मिलकर की हत्या, जंगल में फेंका शव
गाजियाबाद की महिला ने जबरन संबंध बनाने के दबाव से तंग आकर पति संग मिलकर प्रेमी की की हत्या, बुलंदशहर के जंगल में मिला शव




बुलंदशहर/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हाल ही में झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। जांच में यह हत्या गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति अब्दुल वाहिद की निकली, जिसे उसकी प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था।


पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के डासना निवासी अब्दुल वाहिद के गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला प्रियंका से अवैध संबंध थे। महिला इन संबंधों को खत्म करना चाहती थी, लेकिन वाहिद उस पर जबरन संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। परेशान होकर महिला ने अपने पति अमित के साथ मिलकर प्रेमी को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।


हत्या की कहानी:
घटना वाले दिन जब वाहिद, प्रियंका के मना करने के बावजूद उसके घर पहुंच गया, तो प्रियंका ने अपने पति को फोन कर बुलाया। जब अमित घर पहुंचा तो वाहिद से कहासुनी हो गई। इसी बीच अमित ने प्रियंका से कहा कि वह उसे सबक सिखाए। प्रियंका ने आवेश में आकर लोहे की पाइप से वाहिद के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने शव को कार में लादकर बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के जंगलों में फेंक दिया।

गुमशुदगी से हत्याकांड तक:
वाहिद के बेटे हामिद अली ने 25 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीन दिन बाद यानी 28 जून को पुलिस को बुलंदशहर में झाड़ियों से एक शव बरामद हुआ। शव की पहचान वाहिद के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की और कॉल डिटेल्स व लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर प्रियंका और अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस का बयान:
गाजियाबाद के वेव सिटी की सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) प्रिया श्री पाल ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 238A (अपराध के साक्ष्य को छिपाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


