पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का बेरहमी से कत्ल, शव को ट्रॅाली बैग में भरकर 55 KM दूर खेत में फेंका
दुबई से 10 दिन पहले लौटा था नौशाद




देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान नौशाद अहमद (38) के रूप में हुई है, जो मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव का निवासी था। नौशाद के शव को ट्रॉली बैग में भरकर 55 किलोमीटर दूर तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव के एक खेत में फेंक दिया गया।

खेत में पड़ा ट्रॉली बैग बना राज़ से पर्दा हटाने की कड़ी
रविवार सुबह खेत में फसल कटवाने पहुंचे जितेंद्र गिरी की नजर एक लावारिस ट्रॉली बैग पर पड़ी। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तरकुलवा पुलिस मौके पर पहुंची और बैग खोलने पर एक युवक की लाश बरामद हुई, जिसके सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। बैग में मिले विदेशी सिम कार्ड, दस्तावेजों की कॉपी और एक बारकोड के जरिए शव की पहचान नौशाद अहमद के रूप में की गई।

10 दिन पहले दुबई से लौटा था नौशाद
जांच में पता चला कि नौशाद कुछ समय पहले दुबई से काम छोड़कर भारत लौटा था। शनिवार रात से ही वह लापता था, और परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे थे। पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी से पूछताछ की, जिसमें उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली।

फरार प्रेमी की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी संजय रेड्डी, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा किए। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है। आरोपी पत्नी पुलिस की हिरासत में है, जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है। उसकी तलाश में एसओजी और अन्य पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस की कड़ी निगरानी
शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और गांव में दहशत का माहौल बन गया। रविवार देर शाम पुलिस मृतक के गांव भटौली पहुंची और परिजनों से गहराई से पूछताछ की। नौशाद के पिता अली मुहम्मद ने बताया कि बेटा रात से ही लापता था और उन्होंने हर जगह उसकी तलाश की। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच तेज़ी से जारी है।

