Movie prime
Ad

IIT-BHU की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की वर्चुअल पेशी टली, छात्रा इंटर्नशिप के लिए बंगलूरू गई

Ad

 
IIT-BHU की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की वर्चुअल पेशी टली, छात्रा इंटर्नशिप के लिए बंगलूरू गई
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। IIT-BHU की छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की वर्चुअल पेशी टल गई. शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पीड़िता की पेशी होनी थी. छात्रा की ओर से कोर्ट में अर्जी दी गई कि वह 31 जनवरी तक इंटर्नशिप पर बैंगलुरु में रहेगी. उसके बाद वह वापस लौटेगी. अदालत ने घटनास्थल पर मौजूद उसके दोस्त के बयान के लिए तलब करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 8 जनवरी को नियत कर दी.

Ad
Ad
IIT-BHU की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की वर्चुअल पेशी टली, छात्रा इंटर्नशिप के लिए बंगलूरू गई

लंका थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक बीटेक की छात्रा अपने दोस्त के साथ कैंपस में 1 नवंबर की आधी रात टहल रही थी. उसी दौरान बुलेट सवार कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और आनंद चौहान उर्फ अभिषेक चौहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. तीनों उस समय भारतीय जनता पार्टी (BJP) महानगर की आईटी सेल के पदाधिकारी थे. तीनों आरोपियों को लंका थाने की पुलिस ने 31 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया था.

Ad
Ad
IIT-BHU की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की वर्चुअल पेशी टली, छात्रा इंटर्नशिप के लिए बंगलूरू गई

तीनों आरोपी फिलहाल प्रयागराज हाइकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर है. उधर, एडीजीसी (फौजदारी) मनोज गुप्ता ने कहा है कि उनका प्रयास है पीड़िता का पक्ष मजबूती से कोर्ट के समक्ष रखकर जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जाए.

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB