संकटमोचन चौकी के अंदर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, DCP ने किया लाइन हाजिर




वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस किस तरफ बेरहमी की हदें पार करती है, इसका उदाहरण संकटमोचन चौकी के अंदर के वायरल वीडियो ने साफ कर दिया है. 34 सेकेंड के वायरल वीडियो में दरोगा युवक का बाल पकड़कर सकीटते हुए डंडे का भय दिखा रहा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वीडियो दस दिन पुराना बताया जा रहा है. साकेत नगर (संकटमोचन चौकी क्षेत्र) में दो छात्रों के बीच लड़ाई हुई थी. लड़ाई का विवाद चौकी तक पहुंचा. जहां यह दृश्य हुआ है.


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर करते हुए एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी को जांच सौंपी है. वायरल वीडियो में दरोगा जैसे-जैसे बाल पकड़कर घसीट रहा है, युवक बजरंगबली का नाम लेकर दरोगा से छोड़ने की मिन्नतें कर रहा है. सोशल मीडिया पर दरोगा के इस कृत्य की निंदा हो रही है. लोगों ने कहा है कि ऐसे पुलिस अफसरों पर जांचोपरांत कार्रवाई होनी चाहिए.


वहीं, इस मामले में पूर्व आईपीएस अफसर और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वायरल वीडियो की जांच और समुचित कार्रवाई की मांग की है. अपनी शिकायत के साथ उन्होंने 34 सेकंड की एक वीडियो भेजी है जिसमें एक दरोगा एक युवक को चौकी के अंदर बाल पकड़ के घसीट रहा है और डंडे से अत्यंत निर्ममता से पिटाई कर रहा है.अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह वीडियो संकट मोचन पुलिस चौकी के अंदर का बताया गया है. उन्होंने इसे पुलिस के लगातार दानवीय हो रहे चेहरे का एक उदाहरण बताते हुए तत्काल इस वीडियो के सत्यता ज्ञात करने और वीडियो के सही पाए जाने पर चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए उसके बर्खास्तगी और एफआईआर की मांग की है.


