Movie prime

वाराणसी में सब्जी कारोबारी की बेरहमी से हत्या, गला रेतकर भागे हमलावर, चाचा और चचेरे भाइयों पर  बेटी ने लगाया आरोप

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, यहां हमलावरों ने घर में घुसकर एक सब्जी व्यापारी की हत्या कर दी। चारपाई पर लेटे व्यापारी का धारदार हथियार से गला रेत दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। जब परिजन घर पहुंचे, तो उन्होंने शव को खून से लथपथ पाया, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक के अपने ही भाइयों पर लगाया है।  

Ad

 पुलिस ने जांच शुरू की, घर को किया सील  

घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घर को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जबकि परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की गई। पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को घर के अंदर ही रहने का निर्देश दिया। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है।  

Ad

परिवार में संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद  

मृतक जितेंद्र जायसवाल (55 वर्ष) हुकुलगंज राधा कटरा क्षेत्र में अपने तीन भाइयों – सुरेंद्र, वीरेंद्र और धीरेंद्र जायसवाल के साथ रहते थे। तीनों भाइयों का परिवार मकान के अलग-अलग मंजिलों पर रहता था। जितेंद्र ने घर छोटा होने के कारण पड़ोस में एक कमरा किराए पर ले रखा था, जहां वह रिश्तेदारों को ठहराते थे।  

Ad

चार महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में उनका पैर टूट गया था, जिसके कारण वे पूरी तरह बिस्तर पर थे। इस घटना के बाद उनका कारोबार भी बंद हो गया और परिवार के लोग उनके इलाज में जुट गए। इसी दौरान भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया। जितेंद्र ने ठीक होने के बाद मकान बेचने या बंटवारे की बात कही थी।  

 बेटी की विदाई से पहले हत्या, खून से लथपथ मिला शव 

शुक्रवार को जितेंद्र की बड़ी बेटी सोनम की विदाई थी। रिश्तेदारों को किराए के मकान में ठहराया गया था और वहीं से विदाई की तैयारी हो रही थी। चोट के कारण जितेंद्र घर पर ही रुके थे, जबकि बाकी परिजन दूसरे मकान पर थे। विदाई से पहले बेटी उनसे मिलकर गई थी, तब वे जीवित थे।  

करीब दो घंटे बाद छोटी बेटी अमृता जब घर पहुंची, तो दरवाजा खुला पाया और टीवी चल रहा था। उसने देखा कि पिता चादर ओढ़कर सो रहे हैं, जबकि यह सोने का समय नहीं था। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने चादर हटाई। चादर हटाते ही खून से लथपथ पिता का शव देखकर वह चीख पड़ी। गले पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे और हत्या के बाद खून के ऊपर चादर डाल दी गई थी।  

BNS

 हत्या के बाद मचा हड़कंप

अमृता की चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी वहां पहुंचे। शव देखकर सभी दंग रह गए। वारदात की सूचना मिलते ही जितेंद्र के भाई भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित कर दिया था।  

बेटी ने चाचा और चचेरे भाइयों पर लगाया आरोप  

मृतक की बेटी अमृता जायसवाल ने अपने चाचा सुरेंद्र, वीरेंद्र, धीरेंद्र जायसवाल और उनके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है।   उसका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से संपत्ति को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। पिता से कई बार बड़े पिता और उनके बेटों की कहासुनी हुई थी, लेकिन मामला शांत हो जाता था। हाल ही में चचेरे भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी थी।  

Navneeta

 पुलिस जुटा रही सबूत

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं और घटना के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।  साथ ही, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। वहीं, मृतक के भाइयों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस ने परिवार को जांच में सहयोग करने को कहा है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा किया है।

Ad

Ad