वाराणसी: चांदपुर में महिला को पति ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी




वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. चांदपुर इलाके में एक महिला को गोली मारी गई है. महिला को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया जहां महिला ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी रोहनीया के साथ मंडुवाडीह पुलिस पहुंचकर जांच शुरु कर दी है.

प्रारंभिक जानकरी के अनुसार विजय लाल यादव के मकान मे किराये पर रहने वाली संगीता सिंह (45) बर्ष को पेट और सीने के बीच में गोली लगी है. महिला के पति चंद्रमोहन सिंह सेवानिवृत्त सैनिक है जो वर्तमान मे पेशे से गार्ड है. वह अपनी दोनाली बन्दूक लेकर फरार है. बताया जा रहा है कि महिला चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट नौकारी करती थी. दो सालों से यह किराए के कमरे में रहते थे. मौके पर एसीपी रोहनिया व फोरेंसिक टीम पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर रही है.

घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे मे घायल अवस्था में पड़ी महिला को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. महिला को पेट और सीने के बीच में गोली मारी गई है.

एडिशनल एसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना बाटा चौक के पास बजरंग नगर की है। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो महिला कमरे में महिला जख्मी हालत में थी. उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया है. महिला अपने पति चंद्र मोहन और अपने बच्चे के साथ रहती थी. यह मूल रुप से प्रतापगढ़ के रहने वाले है. यहाँ किराये के कमरे में रहते थे. महिला ने दम तोड़ दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो पायेगा. पति की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है.


