Varanasi: तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के धक्के से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
एसीपी के आश्वासन पर माने ग्रामीण, केस दर्ज

Updated: Apr 17, 2025, 00:01 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। सथवा गांव (सारनाथ) में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ. घर जा रही महिला को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए और मुआवजे को लेकर चक्का जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि वाहन सहित चालक को अरेस्ट किया जाए. फिलहाल सारनाथ पुलिस ने चालक को वाहन सहित अरेस्ट कर लिया है.

जानकारी के अनुसार सथवा गांव की ही रहने वाली गूंजा देवी (45) रात करीब आठ बजे बगीचे से घर को लौट रही थी. रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीजा थोड़ी दूर जाकर गिरी. ग्रामीणों के अनुसार उनकी मौके पर ही मौत हो गई. तीजा के पति हरिनाथ की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. उनकी दो बेटे और दो बेटियां कुल चार बच्चे है. तेज आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और घटना से आक्रोशित हो गए.

घटना की सूचना मिलते मौके पर सारनाथ पुलिस पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीण परिजनों को उचित मुआवजा और वाहन सहित चालक के गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. वहीं, समय से एम्बुलेंस न पहुंचने से भी उनकी नाराजगी थी. घटनास्थल पर ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

एसीपी सारनाथ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया गया है. महिला रोड क्रॉस कर रही थी, इसी दौरान घटना हुई है. तहरीर के आधार पर केस रजिस्टर्ड किया जा रहा है, अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

