Movie prime
Ad

Varanasi : जमीन विवाद ने ली जान, दो भतीजों ने चाचा को पटक-पटक कर मार डाला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Ad

 
...
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के नवापुरा मोहल्ले में जमीन को लेकर उपजा विवाद हिंसा में बदल गया। दो भाइयों ने मिलकर अपने 65 वर्षीय चाचा पप्पू प्रजापति को सड़क पर पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जो 3 मिनट 38 सेकेंड लंबा है।

Ad
Ad

मामूली कहासुनी बना जानलेवा झगड़ा

घटना 20 जुलाई की है। पप्पू प्रजापति अपने बेटे अनिल और बहू राखी के साथ नवापुरा मोहल्ले में रहते थे। घर के ही दूसरे हिस्से में उनके भाई राजेश प्रजापति अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। दोनों परिवारों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से तनाव था।

शनिवार को अनिल ने राजेश के कमरे के बाहर दीवार से सटाकर साइकिल खड़ी कर दी थी। उसी दौरान राजेश का बेटा किशन बाहर आया और साइकिल गिर गई। आवाज सुनकर अनिल बाहर आया और किशन से पूछताछ करने लगा। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और अनिल ने किशन को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद किशन की मां ने हस्तक्षेप किया और बेटे को कमरे में ले गईं।

Ad
Ad

लोहे की सरिया लेकर लौटा अनिल, झगड़ा हुआ हिंसक

इस बीच अनिल अंदर गया और लोहे की सरिया लेकर वापस आया। उसी समय किशन का भाई नैतिक भी बाहर आ गया। अनिल के पिता पप्पू भी बीच बचाव करने पहुंचे। तभी नैतिक और किशन ने मिलकर अनिल की पिटाई शुरू कर दी। पप्पू ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन नैतिक ने उन्हें पकड़कर उठाया और चबूतरे से नीचे सड़क पर पटक दिया।

Ad

मौके पर बेहोश हुए पप्पू, अस्पताल में तोड़ा दम

झगड़े के दौरान पप्पू अचेत होकर सड़क पर गिर पड़े। आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। पप्पू को पास के कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई थी। गंभीर हालत में भर्ती पप्पू ने सोमवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बहू की तहरीर पर केस, दो आरोपी गिरफ्तार

पप्पू की बहू राखी प्रजापति की शिकायत पर पुलिस ने राजेश प्रजापति, उनके बेटों नैतिक और किशन, और अन्य परिजन गोपाल, मनीषा, शारदा और रागिनी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने नैतिक और किशन को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

मारपीट की पूरी घटना 3 मिनट 38 सेकेंड के वीडियो में कैद हो गई है, जिसमें शुरुआत से लेकर पप्पू को पटकने और आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव करने तक का दृश्य साफ दिख रहा है। वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि किस तरह मामूली विवाद जानलेवा संघर्ष में बदल गया।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB