
वाराणसी: बंद मकान से चोरी करने वाले 3 पकड़ाए, मौज-मस्ती के लिए करते थे चोरी
लालपुर-पांडेयपुर थाने को मिली सफलता, एडीसीपी ने किया घटना का खुलासा




वाराणसी, भदैनी मिरर। बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिरों को कमिश्नरेट वाराणसी की लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो सोने की चेन, एक लॉकेट, दो अंगूठियां और ₹22000 नगद बरामद किया गया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को द्क्प वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने पुरस्कृत किया है। घटना का खुलासा एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान ने किया।


एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करन कुमार गौड़, निवासी तारापुर टिकरी (चितईपुर), विक्की बेनवंशी, निवासी नई बस्ती (पांडेयपुर) और अनुज चौहान, निवासी सोयेपुर (लालपुर पांडेयपुर) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि खजुरी निवासी राहुल मौर्या ने 4 अगस्त को पुलिस को सूचना दी कि उनके मकान में चोरी हुई है। मकान का ताला तोड़कर ₹50,000 नगद व सोने-चांदी के गहने चोरी किए गए थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई। मुखबिर की सूचना पर एढे से तीनों को पकड़ लिया गया है।


एडीसीपी ने बताया कि बरामद होने वाले सामान में दो सोने की चेन, एक सोने का लॉकेट, दो सोने की अंगूठियां और ₹22,000 नगद बरामद किया है। करन गौड़ पर पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लंका और चोलापुर थाना क्षेत्र के मामले शामिल हैं। विक्की बेनवंशी के खिलाफ भी पहले से तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट व धमकी शामिल हैं और अनुज चौहान पर भी वर्तमान चोरी के मामले में नाम दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा देवेंद्र कुमार दुबे, महेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल चंद्रसेन सिंह, कांस्टेबल मनीष तिवारी, अजय यादव और सूरज तिवारी शामिल रहे।


