
वाराणसी: बंद मकान में चोरी, लाखों रुपये के आभूषण सहित दस हजार नकद ले गए चोर
भेलूपुर के मानस नगर कॉलोनी में डॉक्टर के बंद मकान को बनाया निशाना, चार हिरासत में




वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड स्थित मानस नगर कॉलोनी में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। पीड़िता डा. आभा श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में उनके घर का ताला तोड़कर नकदी और कीमती आभूषण चोरी कर लिए गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जाँच में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है।


दिल्ली गई थीं डॉक्टर, तभी हुई वारदात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. आभा श्रीवास्तव 4 जुलाई की रात को अपने घर का ताला बंद कर नई दिल्ली में अपनी बेटी के यहां गई हुई थीं। इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। 6 जुलाई को डॉ. आभा के भाई सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को पड़ोस में काम करने वाली महिला ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा है। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।


10 हजार नकद और जेवरात चोरी
डॉ. आभा श्रीवास्तव जब 6 जुलाई की रात वाराणसी पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि अलमारी और दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। घर से लगभग दस हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के महंगे गहने चोरी कर लिए गए थे। पीड़िता ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी के अनुसार, चोरी की घटना के संबंध में आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही मामले में खुलासा होने की उम्मीद है।


