Movie prime
Ad

वाराणसी: कई थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी का खुलासा, माँ - बेटा सहित 4 चोर गिरफ्तार, महिला घर-घर जाकर बेचती थी चोरी का माल

सोने-चांदी के आभूषण, 31,500 रुपये नकद व चोरी की बाइक बरामद
 

Ad

 
Pandeypur
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। वरुणा ज़ोन में हाल के दिनों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के आभूषण, नगदी और बाइक सहित भारी मात्रा में माल बरामद किया। घटना का खुलासा एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान ने थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। 

Ad
Ad
Ad

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विक्की बेनवंशी, आरिफ उर्फ शाहरूख, रोहित बेनवंशी और इनका साथ देने वाली एक महिला शामिल हैं। पुलिस ने इन चारों को गोइठहा रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया।

कई थानों में दर्ज चोरी के मुकदमों का खुलासा

एडीसीपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर, शिवपुर, सारनाथ और रोहनिया थानों में दर्ज कुल 8 चोरी के मुकदमों का खुलासा हो गया है। आरोपी रात में बंद घरों को निशाना बनाकर ताला तोड़कर गहने और नकदी उड़ा देते थे।
पूछताछ में महिला आरोपी ने खुलासा किया कि उसका बेटा और उसके साथी जो गहने चोरी करके लाते थे, वह उन्हें राहगीरों और महिलाओं को मजबूरी का हवाला देकर औने–पौने दामों पर बेचती थी। इसी से घर का खर्च चलता था।

Ad

चोरी की बाइक भी बरामद

गिरफ्तार गिरोह के कब्जे से पुलिस ने- 31,500 रुपये नकद, पीली व सफेद धातु के कई आभूषण (हार, अंगूठी, पायल, बिछिया, नाक कील, चांदी के सिक्के आदि) और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP-65 DL 2358) बरामद की।


आरोपियों ने कई वारदातों की कबूली

Ad

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने- लमही, पहड़िया, रसूलपुर, गोइठहां, सिंहपुर, सारनाथ, शिवपुर, और रोहनिया क्षेत्रों में विभिन्न तिथियों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। चोरी किए सामान को ताश-जुए में उड़ाने की बात भी आरोपियों ने स्वीकार की।
 

Ad