Movie prime
Ad

Varanasi :UP-ATS की बड़ी कार्रवाई, फर्जी पासपोर्ट बनवाकर 15 सालों से सारनाथ में रह रहे बंग्लादेशी को पकड़ा

Ad

 
ATS
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सारनाथ थाना क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 15 वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहा था। आरोपी की पहचान बांग्लादेश के बंदरवन जिले के नायककपारा रूमा निवासी होल मोंग सिंग मार्मा के रूप में हुई है, जो मोंग फ्रू मोग के नाम से कागजात बनवाकर वाराणसी के बरईपुर क्षेत्र में रह रहा था।

Ad
Ad

एटीएस के अनुसार, आरोपी के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह वर्ष 2010 में अवैध रूप से मिजोरम के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था और एक गिरोह की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कराए।

Ad
Ad

BNS

बौद्ध मठ में हेल्पर बनकर बनाई पहचान

भारत में दाखिल होने के बाद आरोपी असम और बिहार होते हुए सितंबर 2010 में वाराणसी पहुंचा और सारनाथ के एक बुद्धिस्ट टेंपल में हेल्पर के तौर पर काम करने लगा। यहीं के पते पर उसने आधार कार्ड बनवा लिया। कुछ समय बाद पैसे की कमी के चलते उसने मठ का काम छोड़ दिया और फिलहाल वह सारनाथ म्यूजियम के पास हैंडीक्राफ्ट की दुकान में 15 हजार रुपये प्रतिमाह पर कार्यरत था।

Ad

Navneeta

म्यांमार की युवती से शादी भी कर चुका है

पूछताछ में यह भी सामने आया कि वर्ष 2019 में सारनाथ आए म्यांमार के पर्यटक दल की एक युवती से उसकी मित्रता हुई, जिसके बाद वह म्यांमार जाकर उससे शादी कर आया। फिलहाल उसकी पत्नी म्यांमार में ही रहती है।

कानूनी कार्रवाई जारी

यूपी एटीएस ने आरोपी के खिलाफ सारनाथ थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया है और उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी से विस्तार से पूछताछ की जा रही है। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB