

वाराणसी: कैण्ट पुलिस ने दो आरोपियों को .32 बोर पिस्टल व कारतूस के साथ दबोचा, चेकिंग के दौरान मिली सफलता
जेएचवी मॉल के पास पिज्जेरिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी, एक पिस्टल, तीन कारतूस और बाइक बरामद।


वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के कैण्ट थाना क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को नाजायज हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत की गई, जिसका उद्देश्य अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई करना है।



जानकारी के अनुसार, पुलिस आयुक्त के निर्देश और वरुणा जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट की टीम ने 12 अगस्त की रात करीब 11:35 बजे जेएचवी मॉल के पास पिज्जेरिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से एक नाजायज पिस्टल .32 बोर, तीन जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त टीवीएस राइडर बाइक बरामद की गई। पुलिस ने शिवम निगम निवासी तूतीपुर (कोतवाली) जौनपुर और अभिषेक तिवारी निवासी गौरा (चांदा) सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में दरोगा विकास सिंह, हेड कांस्टेबल शनि विश्वकर्मा, महेंद्र यादव और कांस्टेबल आशीष मिश्रा शामिल है।

