वाराणसी: झाड़ू-पोछा करने वाली युवती ने चुराया था 8 लाख के गहने, चचेरी बहन संग गिरफ्तार




वाराणसी, भदैनी मिरर। दास नगर (चेतगंज) के रहने वाले अभिनव सिंह की मां के आलमारी से गहने और नगदी चोरी हो गई. मामले में पीड़ित ने चेतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके घर में कोई आता-जाता नहीं है. घर की अलमारी की जानकारी केवल घर पर झाड़ू-पोछा करने वाली युवती को पता है.

एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी तो घटना का पर्दाफाश हुआ. झाड़ू-पोछा करने वाली युवती को थाने बुलाकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. उसने इस घटना में अपने चचेरी बहन की भी संलिप्तता बताई. पुलिस ने बेचे गए स्थान से गहने बरामद की.

पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपनी मां के साथ काम करने अभिनव सिंह के घर जाने लगी थी. अगस्त 2024 में अभिनव सिंह की माता जी को अपने कमरे में अपने गोदरेज की अलमारी की चाभी अपने तकिये के नीचे रखते हुए मैंने देखा था. यह देखकर मेरे मन लालच उत्पन्न हो गया, तो मैने मौका पाकर उनकी तकिया के नीचे से चाभी निकालकर अलमारी से पैसे धीरे-धीरे चुराना शुरु कर दिया और चाभी वहीं तकिये के नीचे वापस रख देती थी. उनको इस बात की जरा सी भी भनक नहीं लगती थी. यह देखकर कि चोरी की जानकारी किसी को नहीं हो रही है इस सब से मेरा हौसला बढ़ता गया और फिर मैंने इसी तरह से अलमारी के लॉकर में रखे हुए गहने भी धीरे-धीरे करके चुराने शुरु कर दिये और उन चुराये हुए गहनों को अपनी चचेरी बड़ी बहन को दे देती थी. जो बेचकर मुझे भी पैसे देती थी और खुद भी पैसे रखती थी. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर करीब आठ लाख रुपए के चैन, कान का टप्स, मंगलसूत्र अंगूठी, बिछिया सहित 30 हजार नगद बरामद किया है.



