

वाराणसी में पार्किंग विवाद में सनबीम स्कूल के शिक्षक की रॉड से प्रहार कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
भेलूपुर थाना क्षेत्र की घटना, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- मामूली कहासुनी के बाद सिर पर ताबड़तोड़ वार

Aug 22, 2025, 09:46 IST

WhatsApp Group
Join Now
आरोपियों में एक पटना यूनिवर्सिटी के डीन का बेटा भी शामिल
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर कॉलोनी स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में गुरुवार देर रात हुई घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया। यहां पार्किंग विवाद को लेकर सनबीम भगवानपुर के शिक्षक डॉ. प्रवीण झा (48) की बेरहमी से हत्या कर दी गई।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। मामूली कहासुनी देखते-देखते हाथापाई में बदल गई। इसी बीच आरोपियों ने डॉ. झा को जमीन पर गिराकर सिर पर ईंटों से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों का कहना है कि हमलावरों में एक युवक पटना यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर विभाग के डीन का बेटा है। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।



एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार पुलिस टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी भी मौके पर पहुंचे और इसके बाद पुलिस ने शहर के कई इलाकों में चेकिंग अभियान और दबिश चलाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और वारदात में प्रयुक्त साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।



