
वाराणसी के भोजूबीर में मसाज के नाम पर दी जा रही थी स्पेशल सर्विस, जा धमकी पुलिस
ब्यूटी पार्लर के आड़ में हो रहा था देह व्यापार, पुलिस के बुलाने पर नहीं आया मालिक




वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के भोजूबीर इलाके में भी स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर कैंट पुलिस जा धमकी। इस अभियान में पुलिस ने दो युवतियों को मौके से हिरासत में लिया, जबकि सेंटर का मालिक पुलिस के बुलाने पर भी नहीं आया। पुलिस ने युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया है।


इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने यह छापेमारी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर की। भोजूबीर क्षेत्र में चल रहे एक स्पा सेंटर में गोपनीय सूचना के आधार पर एक मुखबिर को कस्टमर बनाकर भेजा गया। जब मसाज के बाद स्पेशल सर्विस की पेशकश की गई, तो यह स्पष्ट हो गया कि यहां अनैतिक कार्य हो रहा है।


नेटवर्किंग स्टाइल में होती थी मार्केटिंग
स्पा सेंटर में टेलीफोनिक नेटवर्किंग के जरिए पुराने ग्राहकों को बुलाया जाता था और नए लोगों को खास "परिचय" मिलने के बाद ही अंदर प्रवेश मिलता था। सर्किट हाउस से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस सेंटर में आम लोगों को यह कहकर टाल दिया जाता था कि यह एक ब्यूटी पार्लर है।

पुलिस को मौके से एक रजिस्टर मिला है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण एंट्रियां पाई गई हैं। पुलिस इनके माध्यम से पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुट गई है। पूछताछ में पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि यह स्पा सेंटर आजमगढ़ के सिधारी निवासी जयेश द्वारा चलाया जा रहा था। पुलिस ने जयेश को कॉल कर मौके पर बुलाया लेकिन वह नहीं आया। एक दिन पहले ही फुलपुर क्षेत्र में भी देह व्यापार के गोरखधंधे का खुलासा हुआ था। भोजूबीर की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि वाराणसी में स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर की आड़ में गंदा धंधा सक्रिय है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तलाश में जुट गई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।

