Movie prime

चेन स्नेचर से वाराणसी पुलिस की मुठभेड़, बड़ागांव में गोली मारकर किया गिरफ्तार 

वाराणसी सहित जौनपुर में चेन स्नेचिंग करता था बदमाश
Ad

 
Police encounter
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

16 मार्च को खोजवा में चेन स्नेचिंग किया

पुलिस टीमें कर रही थी विशाल की सरगर्मी से तलाश

बाएं पैर में विशाल को लगी गोली

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीते 16 मार्च से खोजवा, लहरतारा और शनिवार को बड़ागांव में चेन स्नेचिंग कर पुलिस के इकबाल को ललकारने वाले स्नेचर विशाल मौर्या को एसओजी, बड़ागांव और भेलूपुर पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. तीनों थाने की टीम स्नेचिंग की घटना के अनावरण में जुटी थी. शनिवार देर रात सूचना मिली कि स्नेचर बड़ागांव के रास्ते फिर शहर में प्रवेश कर रहा है. 
पुलिस टीम ने बड़ागांव के दल्लीपुर नहर पर इकट्ठा हो गई. संदिग्ध बाइक आते देख पुलिस ने घेरेबंदी कर रोकने का इशारा किया तो वह फायरिंग करते हुए पुलिस घेरेबंदी तोड़कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तत्काल बदमाश को उपचार के लिए पीएचसी गंगापुर मांगरी भेज दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार पहुंचे और मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया.
Ad
डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि घायल बदमाश विशाल मौर्या चोलापुर के चमरहा का रहने वाला है. उसे अस्पताल भेज दिया गया है. विशाल वाराणसी और जौनपुर में चेन स्नेचिंग की घटना में सक्रिय था. घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक बरामद की गई है, इसके अलावा .32 बोर का देसी तमंचा भी बरामद हुआ है. मुठभेड़ करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र, थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल कुमार सिंह, उप निरीक्षक पंकज चौहान, संदीप पांडेय ,आनंद सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष मिश्रा सहित अन्य सहयोगी शामिल रहे.
Ad
Ad

Ad