होली से पहले बिहार जा रही थी पंजाब से शराब की बड़ी खेप, वाराणसी पुलिस ने पकड़ा 320 पेटी दारु




वाराणसी, भदैनी मिरर। तस्करों के खिलाफ लंका (वाराणसी कमिश्नरेट) पुलिस ने एक डीसीएम से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. होली से पहले यह खेप बिहार पहुंचानी थी. पुलिस ने डीसीएम ड्राइवर को अरेस्ट किया है. पुलिस ने वाहन को सीज कर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.


प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि नेशनल हाइवे (NH) पर चेकिंग के दौरान डीसीएम को पकड़ा गया. पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो नारियल के नीचे शराब की पेटियां छुपाई गई थी. पुलिस ने बताया कि सुरजपुर (मैनपुरी) कुरावली निवासी आलोक को गिरफ्तार कर डीसीएम से 320 पेटियों से 2949 बीएल अवैध शराब बरामद बरामद हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी जोन ने ₹25 हजार के नगद इनाम की घोषणा की है.

डीसीएम मालिक के साथ था पार्टनर
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आलोक ने बताया कि वह डीसीएम के मालिक के साथ अवैध शराब व बीयर की तस्करी में पार्टनर है. इससे जो लाभ मिलता है वह दोनों आपस में बांट देते है. बताया कि बिहार में शराब बन्दी है इसलिए हमलोग पंजाब से शराब खरीद कर गाड़ियों में लादकर चोरी छिपे बिहार ले जाकर ऊँचे दाम पर बेच देते हैं. जिससे अच्छा लाभ मिल जाता है. पंजाब से यह बिहार जा रही थी.

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी रमना धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज राय, कांस्टेबल राजेश कुमार, दीपक मौर्या, रोशन कुमार, हरिनिवास, आषीष तिवारी, कमल सिंह यादव शामिल रहे.

